Department of Posts organizes Philately exhibitions at all levels viz. State and District level as a part of its Philately Promotion Program.It is objective of the Department to organize exhibitions on a regular basis in all the States and Districts of the Country. The exhibitions are organized in cooperation with the philatelic organizations active in the area.
Welcome to Simpex 2021 District Level Philately Exhibition - Himachal Pradesh.
प्रवर अधीक्षक डाकघर, शिमला मण्डल की ओर से संदेश
भारतीय डाक विभाग की पारंपरिक उत्पादों को सहेज कर रखने की नीतियों के कार्यान्वयन में शिमला डाक मण्डल, हि. प्र. डाक परिमंडल जिला स्तर पर दिनांक 13-10-2021 से 15-10-2021 तक तीन दिवसीय आभासी फिलेटली प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है जिसका विषय भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत रखा गया है | इस प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण शिमला जिले के फ़िलेटलिस्ट वर्ग द्वारा उनके व्यक्तिगत डाक टिकट संग्रहण का आभासी प्रदर्शन रहेगा | इसके अतिरिक्त 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्राप्त होगा और वे निबंध लेखन के माध्यम से अपनी विशिष्टता तथा प्रश्नमंच द्वारा अपने बहुमुखी ज्ञान का प्रदर्शन कर सकते है |
इस आयोजनों के पीछे भारत सरकार का लक्ष्य देश की सांस्कृतिक एवं पुरातन धरोहर को सुरक्षित रखना है | तकनीकी युग के चलते भौतिकवाद की क्रांति में बहुत कुछ छूट रहा है , पुरातन मूल्य समाप्त हो रही है | ऐसे में, बहुत आवश्यक हो जाता है कि हम अपने मौलिक स्वभाव से जुड़े रहे और परम्पराओं की रक्षा करे | फ़िलेटली अथवा डाक टिकट संग्रहण डाक विभाग के पुरातन उत्पादों में से एक है और जनसाधारण एवम अभिजात वर्ग – दोनों का ही पसन्दीदा शौक रहा है और शौक अथवा रुचियों हमारी आत्मा की खुराक ही है जो कि स्वस्थ मानसिकता के लिए बहुत जरुरी है | इसलिए यह डाक विभाग का ही नहीं, अपितु हम सभी को सामाजिक दायित्व बन जाता है कि हम ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करें |
अतः मुझे विशवास है कि इस आयोजन में आप सबी यथाशक्ति हमारा सहयोग करेंगे और प्रदर्शनी में अवश्य भाग लेंगे ताकि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए हमारी टीम को प्रोत्साहन मिले |